Advanced English Structure / Use of More than enough

    Advanced English Structure

      Use of - More than enough

advanced-english-structure, use-of-more-than-enough
English Speaking Practice


Friends, जब हम कोई काम जितना करना चाहिए उससे ज्यादा करते हैं या किसी को करते हुए देखते हैं तो हम कहते हैं कि आप इस काम को हद से ज्यादा कर रहे अर्थात जितना करना चाहिए उससे बहुत ज्यादा कर रहे हैं तो जिन हिंदी वाक्यों ‌में हमें बोलना होता है हद से ज्यादा या जरूरत से ज्यादा जैसे - 

1. हद से ज्यादा ना खाओ।

2. मुझे कॉफी हद से ज्यादा पसंद है।

3. वह जरूरत से ज्यादा चालाक बनने की कोशिश कर रहा है

तो ऐसे हिंदी वाक्यों को English में बोलने के लिए जिस Structure का use किया जाता है वह है -  

              More than enough


हिंदी Meaning - हद से ज्यादा या जरूरत से ज्यादा

इस Structure से Sentence बनाने का Rule है - 

Rule - Sentence + More than enough


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए Examples को पढ़ें- 

Examples -

उसे हद से ज्यादा प्यार किया करता था।

He used to love her more than enough.


तुम हद से ज्यादा झूठ बोल रहे हो।

You are lying more than enough.



हद से ज्यादा ना खाओ।

Don't eat more than enough.


मुझे कॉफी हद से ज्यादा पसंद है।

I like coffee more than enough.


वह जरूरत से ज्यादा चालाक बनने की कोशिश कर रहा था।

He is trying to be clever more than enough.


उस जरूरत से ज्यादा बोल रहा था इसलिए मैं वहां से आ गया।

He was speaking more than enough that's why I came from there.


हमें जरूरत से ज्यादा नहीं सोना चाहिए।

We should not sleep more than enough.


वह हद से ज्यादा वहां जाता है।

He goes there are more than enough.



 

Post a Comment

0 Comments