Advanced Structure of English / Use of So-called

 Advanced Structure            of English

            Use of So Called

Advanced-structure-of-english, use-of-so-called
English Speaking Practice


जिन हिंदी वाक्यों में हमें बोलना होता है सिर्फ नाम मात्र का या केवल नाम मात्र का या नाममात्र का या केवल नाम का ही या सिर्फ नाम का ही जैसे - 

वह केवल नाम मात्र का डॉक्टर है।

तुम सिर्फ नाममात्र के वकील हो।

वह केवल नाम का ही दोस्त है।

तो ऐसे हिंदी वाक्य को English में बोलने के लिए एक Advanced English Phrase का किया Use जाता है। जोकि है - 

                      So-called

यह एक Adjective है।

हिंदी Meaning - सिर्फ नाम मात्र का या केवल नाम मात्र का

So-called Structure से Sentence बनाने का Rule है ‌-

Subject + is/am/are/was/were + So-called + Object


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए Examples को पढ़ें- 

Examples - 

तुम सिर्फ नाम मात्र के पति हो।

You are a so-called husband.


यह केवल नाम मात्र की कॉफी है।

It is so-called coffee.


वह केवल नाम मात्र का डॉक्टर है।

He is a so-called doctor.


क्या वह सिर्फ नाम मात्र की पत्नी है ?

Is she a so-called wife ?


वह केवल नाम का ही दोस्त है।

He is a so-called friend.


वह सिर्फ नाम मात्र का नेता है।

He is a so-called leader.


क्या वह सिर्फ नाम मात्र का टीचर है।

Is he a so-called teacher.


यह केवल नाम मात्र की एक्शन मूवी थी।

It was a so-called action movie.






Post a Comment

1 Comments