Advanced English Structure / Use of Nor

      Advanced English Structure

                  Use of - Nor

advanced-structure-of-english, use-of-nor, how-to-speak-english
English Speaking Practice


मान लीजिए आप दो लोग हैं और किसी तीसरे व्यक्ति की बात कर रहे हैं तो आप सामने वाले से कहते हैं की उसने पैसे नहीं दिए और सामने वाला उसके बारे में अच्छे से जानता है तो वह कहेगा और देगा भी नहीं या फिर आप स्वयं से कहते हैं मैंने कार नहीं खरीदी और खरीद भी नहीं सकता अर्थात कोई person किसी काम को अभी नहीं किया है और करेगा भी नही ।

जैसे उसने खाना नहीं खाया है और खाएगा भी नहीं।

तो ऐसे हिंदी वाक्य को English में बोलने के लिए एक Advanced English Structure का किया Use जाता है। जोकि है - 

                     Nor

इस Structure से Sentence बनाने का Rule है -

Negative Sentence + Nor + Helping verb + Subject


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए Examples को पढ़ें- 

Examples

मैंने कार नहीं खरीदी और खरीद भी नहीं सकता।

I didn't purchase a car nor can I.


उसने पैसे नहीं दिए और देगा भी नहीं।

He didn't give money nor will he.


वह एक लीडर नहीं है और बनेगा भी नहीं।

He is not a leader nor will he be.


वह उससे प्यार नहीं करती है और करेगी भी नहीं।

She does not love him nor will she.


वह ईमानदार नहीं है और बन भी नहीं सकता।

He is not honest nor can he be.


उसने खाना नहीं खाया और खाएगा भी नहीं।

He didn't eat food nor will he.


उसने मेरी मदद नहीं की और करेगा भी नहीं।

He didn't help me nor will he.


वो अध्यापक नहीं है और बन भी नहीं सकता।

He is not a teacher nor can he be.



Post a Comment

0 Comments