Advanced Structures of English / Use of On the Pretext of

Advanced English Structure
Use of - On The Pretext Of 

advanced-structure-of-english, use-of-on-the-pretext-of
Advanced English Structure


English Speaking Practice

Friends, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Spoken English में On the Pretext of का प्रयोग कैसे करें? अब देखते हैं कि किस प्रकार के हिंदी वाक्यों में On the Pretext of का प्रयोग करें। तो दोस्तों आपको भी कभी ना कभी अपनी Daily Life में ऐसे हिंदी वाक्यों को जरूर बोलना पड़ता होगा जैसे - 

1. तुमसे मिलने के बहाने मैं यहां आया।

2. वहां जाने के बहाने मैंने कार खरीदी।

3. दुकान पर जाने के बहाने मैं घर से बाहर आया। 

तो आइए देख लेते हैं कि ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे बोले।

जिन हिंदी वाक्य में हमें बोलना होता है - के बहाने (किसी काम को करने के बहाने)

ऐसे हिंदी वाक्यों को English में बोलने के लिए एक Advanced English Structure का Use किया जाता है जोकि है - 

                    On the pretext of


हिंदी Meaningके बहाने (किसी काम को करने के बहाने)

On the pretext of का प्रयोग तब किया जाता है जब हम कोई काम करते हैं लेकिन वह काम किसी दूसरे काम के बहाने करते हैं यानी काम कोई दूसरा होता है जैसे मान लीजिए आप कहीं गए लेकिन वहां आप ऐसे नहीं गए बल्कि किसी से मिलने के बहाने वहां गए अर्थात आप वहां इसलिए गए क्योंकि आपको किसी से मिलना था तो जब आप कोई काम किसी दूसरे काम के बहाने करते हैं तो जो सेंटेंस बनते हैं उन्हें इंग्लिश में बोलने के लिए On the Pretext of का प्रयोग किया जाता है। एक और उदाहरण के माध्यम से अच्छे समझते हैं - मान लीजिए आपने कार खरीदी लेकिन आपने कार ऐसे नहीं खरीदी बल्कि कहीं जाने के बहाने खरीदी तो यहां पर हम सेंटेंस बोलेंगे कि वहां जाने के बहाने हमने कार खरीदी तो इसकी इंग्लिश बनाने के लिए  On the Pretext of का प्रयोग करेंगे 


इस Structure से Sentence बनाने का Rule है -

Rule - 2nd Sentence + On the pretext of + Verb+ ing + Object


Note - इस Structure में जो दूसरा वाक्य होगा उसकी English पहले लिखेंगे उसके बाद On the Pretext of फिर Verb की ing form का प्रयोग करेंगे और फिर Object लिखेंगे।


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए Examples को पढ़ें- 

 Examples - 

तुमसे मिलने के बहाने मैं यहां आया।

I came here on the pretext of meeting you.


वहां जाने के बहाने मैंने कार खरीदी।

I bought a car on the pretext of going there.


मैं क्लास में टॉप करने के बहाने रोज स्कूल जाता हूं।

I go to school everyday on the pretext of topping the class. 


मैं अधिक पैसे कमाने के बहाने कड़ी मेहनत करता हूं। 

I work hard on the pretext of earning more money. 


दुकान पर जाने के बहाने मैं घर से बाहर आया।

I came out from house on the pretext of going to shop.


खेलने के बहाने मैं लखनऊ गया।

I went to Lucknow on the pretext of playing.


कार खरीदने के बहाने उसने बैंक से लोन लिया।

He took a loan for the bank on the pretext of buying a car.


एक्टर बनने के बहाने वह मुंबई गया।

He went to Mumbai on the pretext of becoming an actor.


टी-शर्ट खरीदने के बहाने मैं मार्केट गया।

I went to the market on the pretext of buying a T-shirt.


तो Friends यदि ये Article आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram आदि Social media platform पर share करें


और आपके जो doubt हो उन्हें comment box में जरूर पूछें।


Sushil Kumar                           


                                      Thank you 





More Advanced English Structures


ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे कहें -


1. तुम सिर्फ नाम के पति हो। CLICK HERE


2. मेरी गर्लफ्रेंड तो लाखों में एक है। CLICK HERE


3. यह भ्रम है कि वह तुमसे प्यार करती है।

CLICK HERE


4. जितना खाना है खा लो। CLICK HERE


5. पहली ही नजर में उसे प्यार हो गया। CLICK HERE


6. मेरा चाय पीने का मन कर रहा है। CLICK HERE



































Post a Comment

0 Comments