Advanced English Structure/ ज़िद में आकर in English

 Advanced English Structure
Use of - Owing to someone's obstinacy 

advanced-english-structure
Advanced English Structure

English Speaking Practice

Friends, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Spoken English में Owing to someone's obstinacy  का प्रयोग कैसे करें? अब देखते हैं कि किस प्रकार के हिंदी वाक्यों में Owing to someone's obstinacy का प्रयोग करें। तो दोस्तों आपको भी कभी ना कभी अपनी Daily Life में ऐसे हिंदी वाक्यों को जरूर बोलना पड़ता होगा जैसे - 

1. अपनी जिद में आकर तुमने उसे बिगाड़ दिया।

2. अपनी जिद में आकर वह चला गया।

3. अपनी जिद में आकर उसने उसे पीटा। 

तो आइए देख लेते हैं कि ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे बोले।

जिन हिंदी वाक्य में हमें बोलना होता है - ज़िद में आकर

ऐसे हिंदी वाक्यों को English में बोलने के लिए एक Advanced English Structure का Use किया जाता है जोकि है -

                    Owing to someone's obstinacy

हिंदी Meaning - ज़िद में आकर 


 Owing to someone's obstinacy का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई काम आप अपनी जिद में आकर कर देते हैं जैसे मान लीजिए आप कोई ऐसा काम करने जा रहे हैं जिस काम को करने से आपके घरवाले रोक रहे हैं या फिर आपके साथ जो लोग हैं वह आपको रोक रहे हैं कि यह काम आप ना करें फिर भी आप उस काम को करने का निश्चय कहते हैं यानी उस काम को आप अपने मन से करते हैं और लोगों के रोकने पर भी आप नहीं मानते हैं तो इसे कहा जाता है कि जिद में आकर कोई काम कर देना और इस situation में  Owing to someone's obstinacy का प्रयोग किया जाता है। इसको समझने के लिए एक उदाहरण और लेते हैं - मान लीजिए आप कहीं गए हैं और वहां से आप तुरंत लौटना चाहते हैं लेकिन वहां के लोग आपको आने नहीं दे रहे हैं और आपसे कह रहे हैं कि आप सुबह चले जाना फिर भी आप उनकी बात नहीं मानते हैं और अपनी जिद में आकर वहां से चले आते यानी उनके ना कहने पर भी आप घर लौट आते हैं तो इसे कहते हैं जिद में आकर कोई काम करना अर्थात किसी काम को सामने वाले के ना कहने पर भी अपने मन से कर देना। 


इस Structure से Sentence बनाने का Rule है -

Rule - Owing to someone's obstinacy + Sentence 


Note - इस Structure में जो Sentence है उसे Tense के अनुसार बनाएंगे। 

Someone's के स्थान पर sentence के अनुसार your, his, her, our, etc.लगायेंगे


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए  Examples को पढ़ें- 

Examples -

अपनी जिद में आकर वह चला गया।

Owing to his obstinacy he went. 


अपनी जिद में आकर उसे उसे पीट दिया।

Owing to his obstinacy he beaten him


अपनी जिद में आकर तुम कहां जा रहे हो? 

Owing to his obstinacy where are you going?


अपनी जिद में आकर उसे नौकरी छोड़ दी। 

Owing to his obstinacy he quit his job.


अपनी जिद में आकर उसने एक कार खरीदी। 

Owing to his obstinacy he bought a car. 


अपनी जिद में आकर वह स्कूल नहीं गया।

Owing to his obstinacy he didn't go to school.


तो Friends यदि ये Article आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram आदि Social media platform पर share करें

और आपके जो doubt हो उन्हें comment box में जरूर पूछें।

Sushil Kumar                           

                                      Thank you 











Post a Comment

0 Comments