Advance English Structure / Use of Damned

 Advanced English Structure
Use of - Damned

advanced-english-structure, use-damned
Advanced English Structures


Friends, आपको भी कभी ना कभी अपनी Daily Life में ऐसे हिंदी वाक्यों को जरूर बोलना पड़ता होगा जैसे - 

1. लानत है तुम पर।

2. लानत है ऐसी जिंदगी पर।

3. धिक्कार है तुमने मुझ पर शक किया।

तो आइए देख लेते हैं कि ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे बोले।

जिन हिंदी वाक्य में हमें बोलना होता है - लानत है या धिक्कार है


ऐसे हिंदी वाक्यों को English में बोलने के लिए एक Advanced English Structure का Use किया जाता है जोकि है -

                    Damned


हिंदी Meaning - लानत है या धिक्कार है

इस Structure से Sentence बनाने का Rule है - 

Rule - Damned + Sentence


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए  Examples को पढ़ें- 

Examples -

लानत है (धिक्कार है) तुम पर।

Damned on you.


लानत है ऐसी जिंदगी पर या धिक्कार है ऐसी जिंदगी पर।

Damned on this type of life.


धिक्कार है तुमने उसकी बात मान ली।

Damned you obeyed her.


लानत है तुमने मुझ पर शक किया।

Damned you doubted me.


लानत है अगर तुम एक अच्छे इंसान नहीं बन सकते।

Damned if you can't become a good person.


लानत है तुम मुझको भूल गए।

Damned you forgot me.


धिक्कार है तुम स्कूल नहीं गए।

Damned you didn't go to school.



तो Friends यदि ये Article आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram आदि Social media platform पर share करें

और आपके जो doubt हो उन्हें comment box में जरूर पूछें।

Sushil Kumar                           

                                 Thank you 



More Advanced English Structures

ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे कहें -

1. तुम सिर्फ नाम के पति हो। CLICK HERE

2. मेरी गर्लफ्रेंड तो लाखों में एक है। 

CLICK HERE

3. यह भ्रम है कि वह तुमसे प्यार करती है।

CLICK HERE

4. जितना खाना है खा लो। CLICK HERE

5. पहली ही नजर में उसे प्यार हो गया।

CLICK HERE

    



Post a Comment

0 Comments