Advanced Structure of English / Use of In a hurry

Advanced English Structure
Use of - In a hurry

advanced-structure-of-engish, use-of-in-hurry
Advance Structure of English


Friends, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Spoken English  में In a hurry का प्रयोग कैसे करें? अब देखते हैं कि किस प्रकार के हिंदी वाक्यों में In a hurry का प्रयोग करें। तो दोस्तों आपको भी कभी ना कभी अपनी Daily Life में ऐसे हिंदी वाक्यों को जरूर बोलना पड़ता होगा जैसे - 

1. तुम जल्दबाजी में क्यों हो ?

2. मैं उस समय जल्दबाजी में था।

3. तुम जल्दबाजी में कहां जा रहे हो।

4. मैं जल्दबाजी में अपना मोबाइल घर पर भूल गया।

तो आइए देख लेते हैं कि ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे बोले।

जिन हिंदी वाक्य में हमें बोलना होता है - जल्दबाजी में, जल्दी में, जल्दी-जल्दी में

ऐसे हिंदी वाक्यों को English में बोलने के लिए एक Advanced English Structure का Use किया जाता है जोकि है -

                           In a hurry


हिंदी Meaning - जल्दबाजी में, जल्दी में, जल्दी-जल्दी में


जब हम कोई काम जल्दबाजी में करते हैं तो हम वहां पर In a hurry का प्रयोग करते हैं कुछ लोग जल्दबाजी के स्थान पर जल्दी में या जल्दी-जल्दी में का भी प्रयोग करते हैं लेकिन इन तीनों का मतलब एक ही है सिर्फ अलग-अलग लोग इसे अलग -अलग प्रकार से बोलते हैं इन तीनों के लिए In a hurry कई प्रयोग किया जाएगा।


इस Structure से Sentence बनाने का Rule है -

Rule -  Sentence + In a hurry


Note - इस Structure में जो Sentence है उसे Tense के अनुसार बनाएंगे।


इस Structure को और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए  Examples को पढ़ें- 

Examples -

तुम जल्दबाजी में हो।

You are in a hurry.


तुम जल्दबाजी में नहीं हो।

You are not in a hurry.


क्या तुम जल्दबाजी में हो?

Are you in a hurry? 


क्या तुम जल्दबाजी में नहीं हो?

Are you not in a hurry?


तुम जल्दबाजी में क्यों हो?

Why are you in a hurry?


मैं उस दिन जल्दबाजी में था। OR

मैं उस दिन जल्दी में था।OR

मैं उस दिन जल्दी जल्दी में था।

On that day I was in a hurry.


मैं उस दिन जल्दबाजी में नहीं था।

On that day I was not in a hurry.


मैं जल्दबाजी में अपना प्रवेश पत्र घर पर भूल गया।

I forgot my admit card at home in a hurry.


क्या तुम जल्दबाजी में अपना प्रवेश पत्र घर पर  भूल गए हो ?

Have you forgotten your admit card at home in a hurry.


इसे जल्दबाजी में ना करो।

Don't do it in a hurry.


इसे जल्दी जल्दी में करो।

Do it in a hurry.


मैं जल्दी में हूं।

I am in a hurry.


मैं जल्दी में नहीं हूं।

I am not in a hurry.


क्या तुम जल्दी में हो?

Are you in a hurry.


मैं कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करता हूं।

I don't do any work in a hurry.


हमें जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए।

We shouldn't take any decision in a hurry.


हमें जल्दबाजी में किसी से प्यार नहीं करना चाहिए।

We should not love anyone in a hurry.


तुम्हें वहां जल्दबाजी में नहीं जाना चाहिए था।

You should not have gone there in a hurry.


तुम जल्दी में कहां जा रहे हो?

Where are you going in a hurry.

मैं जल्दबाजी में अपना मोबाइल घर पर भूल गया

I forgot my mobile in a hurry.

Short story on this structure -

एक गांव में एक लड़का रहता था। वह अपने हर काम जल्दबाजी में करता था। एक दिन वह सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गया और वहां पर उसने जल्दबाजी में कुछ सामान खरीदना भूल गया। फिर वह जल्दी-जल्दी में घर लौट आया। उसके बाद उसे अपनी मम्मी से डांट खानी पड़ी। उस समय वह कक्षा 8 में था। फिर कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए उसे दूसरे कॉलेज में एडमिशन करवाना पड़ा। उसने एक अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया और स्कूल जाने लगा। जल्दी ही क्लास का एक लड़का उसका दोस्त बन गया। उसका नाम राम था। राम ने देखा कि वह सब कुछ जल्दबाजी में करता है इसलिए उसने अपने दोस्त से पूछा कि तुम सब कुछ जल्दबाजी में क्यों करते हो तो उसने कहा कि सारे काम जल्दबाजी में करने की मेरी आदत है। और उसी दिन उसी क्लास में एक नई लड़की का एडमिशन हुआ। वह बहुत ही सुंदर थी। उसने उस लड़की को देखते ही जल्दबाजी में उससे प्यार कर लिया। लेकिन राम ने उसे समझाया कि जल्दबाजी में किसी से भी प्यार नहीं करना चाहिए लेकिन वह नहीं माना और जल्दबाजी में उस लड़की से प्यार करने लगा। और वह लड़की भी जल्दबाजी में उससे प्यार करने लगी। और दोनों एक दूसरे से जल्दबाजी में प्यार करने लगे। उस लड़के ने जल्दबाजी में दूसरे दिन ही उसे प्रपोज कर दिया और उस लड़की ने बिना कुछ सोचे समझे ही उस लड़के का प्रपोजल जल्दबाजी में ही एक्सेप्ट कर लिया। इस प्रकार दोनों जल्दी-जल्दी में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। एक दिन वह लड़का जल्दबाजी में घर जा रहा था और रास्ते में उसकी गर्लफ्रेंड एक बाइक पर एक लड़के के साथ जा रही थी। उस लड़के ने उस अपनी गर्लफ्रेंड को दूसरे की बाइक पर बैठकर जाते हुए देख कर उसने अपनी गर्लफ्रेंड से जल्दबाजी में ही प्यार का रिश्ता तोड़ दिया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड से यह पूछा भी नहीं कि वह किसके साथ जा रही थी। बाद में उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी। वह बाद में बहुत ही दुखी हुआ। और बाद में उसकी प्रेमिका को उसके दोस्त राम से प्यार हो गया। उसके दोस्त ने भी उसे धोखा दिया और उसकी प्रेमिका से प्यार हो  और उसने उससे दोस्ती का  संबंध तोड़ लिया क्योंकि राम ने कभी उससे दोस्ती नहीं की थी। और उसने राम के स्वभाव को जाने बिना उस लड़के से मित्रता कर ली और उसे उसके मित्र राम ने भी धोखा दिया। वह बहुत निराश था।

Moral - हमें जल्दबाजी में कोई भी काम नहीं करना चाहिए।

Translation into English

A boy lived in a village.  He used to do everything in a hurry.  One day he went to the market to buy vegetables and there he forgot to buy some goods in a hurry.  Then he returned home in a hurry.  He then had to be scolded by his mother.  He was in class 8 at that time.  Then to get admission in class 9, he had to get admission in another college.  He got admission in a good school and started going to school.  Soon a class boy became his friend.  His name was Ram.  Ram saw that he does everything in a hurry, so he asked his friend why do you do everything in a hurry, then he said that it is my habit to do all the work in a hurry.  And on the same day, a new girl was admitted to the same class.  She was very beautiful.  He fell in love with the girl in a hurry upon seeing her.  But Rama explained to him that he should not love anyone in a hurry but he did not agree and in a hurry fell in love with the girl.  And that girl also fell in love with him in a hurry.  And the two fell in love with each other in a hurry.  The boy proposed to her in a hurry on the second day and the girl accepted the proposal of the boy in a hurry without thinking anything.  In this way, both of them started loving each other in a hurry.  One day the boy was going home in a hurry and on the way his girlfriend was going with a boy on a bike.  Seeing that his girlfriend sitting on the bike of another, he broke the love relationship with his girlfriend in a hurry.  She did not even ask her girlfriend who she was going with.  She later knows that her girlfriend was going on a bike with her brother.  He later became very sad.  And later his girlfriend fell in love with his friend Ram.  His friend also cheated on him and fell in love with his girlfriend and he broke off friendship with him because Ram had never befriended her.  And without knowing Rama's nature, he befriended the boy and he was also betrayed by his friend Rama.  He was very disappointed.

 Moral - We should not do any work in a hurry.


तो Friends यदि ये Article आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram आदि Social media platform पर share करें

और आपके जो doubt हो उन्हें comment box में जरूर पूछें।

Sushil Kumar                           

                                      Thank you 



More Advanced English Structures

ऐसे हिंदी वाक्यों को English में कैसे कहें -

1. तुम सिर्फ नाम के पति हो। CLICK HERE

2. मेरी गर्लफ्रेंड तो लाखों में एक है। CLICK HERE

3. यह भ्रम है कि वह तुमसे प्यार करती है।

CLICK HERE

4. जितना खाना है खा लो। CLICK HERE

5. पहली ही नजर में उसे प्यार हो गया। CLICK HERE

6. मेरा चाय पीने का मन कर रहा है। CLICK HERE







Post a Comment

2 Comments